सेक्स सीडी के सामने आने के बाद कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के मंत्री रमेश जारकिहोली ने इस्तीफ़ा दे दिया है। मंत्री का महिला के साथ एक ऑडियो भी सामने आया है और इसे लेकर कर्नाटक में बवाल मचा हुआ है।
कर्नाटक: सेक्स सीडी में फंसे मंत्री ने दिया इस्तीफ़ा
- कर्नाटक
- |
- |
- 3 Mar, 2021
सेक्स सीडी के सामने आने के बाद कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार के मंत्री रमेश जारकिहोली ने इस्तीफ़ा दे दिया है।

रमेश जारकिहोली ने कहा है कि वह नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन पर लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है और इस मामले में साफ-सुथरी जांच की ज़रूरत है। रमेश जारकिहोली ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जांच के बाद वह निर्दोष साबित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कालाहल्ली ने दावा किया है कि पीड़ित महिला के परिवार की इजाजत के बाद ही उन्होंने इस संबंध में बेंगलुरू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कालाहल्ली ने कहा है कि सीडी में दिख रही महिला को मंत्री ने नौकरी का लालच दिया था।