बेंगलुरु में दूध और दही की आपूर्ति करने की अमूल की हालिया घोषणा के विरोध में कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ता सोमवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने कर्नाटक मिल्क फेडरेशन यानी केएमएफ के नंदिनी ब्रांड के समर्थन में अमूल उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया। उन्होंने शहर के मैसूर बैंक सर्कल पर विरोध प्रदर्शन किया। ब्रुहत बेंगलुरु होटल एसोसिएशन ने राजधानी के होटलों से स्थानीय ब्रांड नंदिनी के उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया है। यह राजनीतिक मुद्दा भी बन गया है और इसे कर्नाटक की अस्मिता से जोड़ा जा रहा है।