कर्नाटक पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। एसआईटी ने आरोपी रेवन्ना और उनके पिता को जांच में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। लेकिन रेवन्ना ने बुधवार को अपने वकील के जरिए एसआईटी को पत्र भेजा कि वो 7 दिनों में भारत लौट सकते हैं और तब पूछताछ के लिए पेश होंगे। रेवन्ना के खिलाफ कुछ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ये महिलाएं रेवन्ना के घर में किचन से लेकर तमाम घरेलू काम तक करती थीं। इनमें से एक महिला ने पुलिस में एफआईआर भी कराई थी। रेवन्ना के यौन उत्पीड़न आरोपों वाले करीब 3000 वीडियो-फोटो एक पेन ड्राइव के जरिए सामने आए थे। केस दर्ज होने के बाद कर्नाटक सरकार ने एसआईटी घटित की थी। इस मामले में भाजपा और केंद्र सरकार को लेकर तमाम सवाल पूछे जा रहे हैं।