कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि अगले 24 से 30 घंटे में अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। यह अधिकार सीईसी चेयरमैन मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया गया है। लेकिन ताजा घटनाक्रम में गांधी परिवार के नजदीकी माने जाने वाले केएल शर्मा गुरुवार 2 मई को अमेठी पहुंचे। वहां उन्होंने बयान दिया। उनका वीडियो बयान न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है।
अमेठी-रायबरेली बेकरारः गांधी परिवार के केएल शर्मा पहुंचे, कहा-हमारी तैयारी पूरी
- देश
- |
- |
- 2 May, 2024
अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की ओर से सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। हालांकि वो चंद घंटे की बात है। गांधी परिवार के खास प्रतिनिधि केएल शर्मा अमेठी पहुंच गए हैं। हालांकि वो भी पक्की तौर पर नहीं बता पाए कि राहुल गांधी या प्रियंका या फिर दोनों यूपी की इन दोनों सीटों से लड़ेंगे या नहीं। हालांकि इस दौरान कुछ और भी घटनाक्रम हुए हैं। जानिए पूरी कहानीः
