कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कथित यौन शोषण की शिकायतों की जांच करेगा। रेवन्ना जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं और हासन लोकसभा सीट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। वो जेडीएस-भाजपा यानी एनडीए के संयुक्त उम्मीदवार हैं। न्यूज मिनट ने तो सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि प्रज्जवल रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है।