बीते दिनों कर्नाटक में कई जगहों पर चर्च और ईसाई समुदाय पर हमले के मामले में राज्य सरकार ने अपनी सफाई दी है। सरकार ने कहा है कि हमलों को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं, उनसे छेड़छाड़ की गई है।
चर्च पर हमले के आरोप ग़लत, फर्जी हो सकते हैं वीडियो: कर्नाटक सरकार
- कर्नाटक
- |
- 15 Dec, 2021
बीते दिनों कर्नाटक में कई जगहों पर चर्च और ईसाई समुदाय पर हमले के मामले में राज्य सरकार ने अपनी सफाई दी है।

राज्य सरकार के मंत्री अश्वथ नारायण सीएन ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि ईसाई समुदाय पर उनके धर्म के कारण कोई हमला राज्य में नहीं हुआ है और एक खास मंशा के तहत अभियान चलाने के लिए इन हमलों को दूसरा रंग दिया जा रहा है।
यह कहे जाने पर कि ऐसे हमले हुए हैं और इसके वीडियो भी सामने आए हैं, इस पर मंत्री ने कहा कि ये फर्जी हो सकते हैं।