बीजेपी की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के चाचा पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। सूर्या के चाचा बीजेपी के विधायक भी हैं और उनका नाम रवि सुब्रमण्य है। आरोप है कि बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में कोरोना की हर वैक्सीन में से 700 रुपये सूर्या के चाचा को जाते हैं जबकि वैक्सीन की कुल क़ीमत 900 रुपये है। ये बातें कुछ वायरल ऑडियो से सामने आई हैं।
सूर्या के विधायक चाचा पर ‘वैक्सीन के लिए कमीशन’ लेने का आरोप, ऑडियो वायरल
- कर्नाटक
- |
- 31 Jun, 2021
बीजेपी की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के चाचा पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। सूर्या के चाचा बीजेपी के विधायक भी हैं और उनका नाम रवि सुब्रमण्य है।

कांग्रेस ने कहा है कि सूर्या के विधायक चाचा के ख़िलाफ़ कोरोना वैक्सीन के लिए रिश्वत मांगने के अपराध में मुक़दमा दर्ज होना चाहिए।
एक ऑडियो में वेंकटेश नाम का सामाजिक कार्यकर्ता पूछता है कि हर वैक्सीन के लिए 900 रुपये क्यों लिए जा रहे हैं, इस पर दूसरी ओर से आवाज़ आती है कि अस्पताल को 700 रुपये विधायक रवि सुब्रमण्य को देने पड़ते हैं और रवि सुब्रमण्य ने ही इस अस्पताल के लिए वैक्सीन का इंतजाम किया है।