लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला था। अवसर था पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह का। इस समारोह में बीजेपी विरोधी सभी बड़े नेता शामिल हुए थे। दिलचस्प बात तो यह थी कि पुरानी राजनीतिक दुश्मनी भुलाकर कई नेता यहाँ जमा हुए थे। एक मायने में यह नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ उनके विरोधियों का शक्ति प्रदर्शन था। सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, शरद पवार, चंद्रबाबू नायडू, स्टालिन, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अजित सिंह, ममता बनर्जी, सीताराम येचुरी, डी. राजा, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेता कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।