कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। यानी कर्नाटक में चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर ये राजनीतिक दल किन मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में सत्तारूढ़ बीजेपी के चुनावी मुद्दों और तमाम विधानसभा क्षेत्रों पर नजर डाली जाएगी। क्योंकि बीजेपी के लिए कर्नाटक दक्षिण भारत का ऐसा राज्य है, जिसके सहारे वो साउथ की राजनीति में अपना दखल चाहती है। अगर बीजेपी कर्नाटक चुनाव हारती है तो उसकी साउथ पॉलिटिक्स की संभावनाओं पर पानी फिर जाएगा। अगर बीजेपी कर्नाटक जीतती है तो उसे दक्षिण के बाकी गैर हिन्दी भाषी राज्यों में विस्तार का मौका मिल जाएगा। बीजेपी तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना की तरफ बहुत हसरत से देखती रही है।