कर्नाटक के चुनाव नतीजों ने किंग मेकर का ख्वाब देखने वाली पार्टी जेडीएस का सपना अब अधूरा ही रहेगा। दरअसल, कुछ एग्जिट पोल में कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताते हुए जेडीएस को किंग मेकर बना दिया गया। 2018 में यही हुआ था, लेकिन तब कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन के तहत सरकार बनाई थी लेकिन बाद में कांग्रेस और जेडीएस के 15 विधायक बीजेपी में चले गए और सरकार गिर गई। 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बड़े बड़े राजनीतिक पंडित कह रहे थे कि त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा हमेशा फायदे में रहती है। लेकिन ये सारे कयास और दावे धरे गए।