कर्नाटक में 10 मई को मतदान के बाद अधिकतर एग्ज़िट पोल त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे थे। एग्ज़िट पोल में जेडीएस को 'किंगमेकर' बनने के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ एग्ज़िट पोल तो बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना भी जता रहे थे। लेकिन क्या ऐसा हुआ? तीन बजे तक के रुझानों में जो स्थिति दिख रही है उसमें कहीं भी ये एग्ज़िट पोल सच के क़रीब दिखाई पड़ते हैं? रुझानों में कांग्रेस क़रीब 138, बीजेपी 62 और जेडीएस 20 और अन्य 4 के आँकड़े को छूते दिख रहे हैं।
कर्नाटक चुनाव के लिए एग्ज़िट पोल की भविष्यवाणी कितनी सटीक हुई?
- कर्नाटक
- |
- 13 May, 2023
कर्नाटक में 10 मई को जब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान ख़त्म होने के बाद एग्ज़िट पोल आए थे तो क्या ऐसे परिणाम की भविष्यानी की गई थी जैसा अब आता दिख रहा है?

इन एग्ज़िट पोल के बीच एक सर्वे काफ़ी हद तक इन चुनाव परिणाम के क़रीब दिखता है, लेकिन वह भी कितना सटीक कहा जा सकता है जब पार्टियों के मिलने वाली संभावित सीटों का अंतराल ही 18 रखा गया हो? कर्नाटक के लिए जो सबसे सटीक एग्ज़िट पोल साबित हुआ उसकी चर्चा बाद में, पहले यह देख लें कि बाक़ी सर्वे एजेंसियाँ क्या भविष्यवाणी कर रही थीं।