कर्नाटक में 10 मई को मतदान के बाद अधिकतर एग्ज़िट पोल त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर रहे थे। एग्ज़िट पोल में जेडीएस को 'किंगमेकर' बनने के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ एग्ज़िट पोल तो बीजेपी को बहुमत मिलने की संभावना भी जता रहे थे। लेकिन क्या ऐसा हुआ? तीन बजे तक के रुझानों में जो स्थिति दिख रही है उसमें कहीं भी ये एग्ज़िट पोल सच के क़रीब दिखाई पड़ते हैं? रुझानों में कांग्रेस क़रीब 138, बीजेपी 62 और जेडीएस 20 और अन्य 4 के आँकड़े को छूते दिख रहे हैं।