कर्नाटक में अभी ठीक से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन उससे पहले राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर पूर्व सीएम सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच रस्साकशी शुरू हो गई है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि  दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी टिप्पणियों से यह साफ कर दिया है कि सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही इसके दावेदार हैं। सिद्धारमैया ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो आलाकमान अगले मुख्यमंत्री को चुनने में हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि निर्वाचित विधायकों को चुनाव करना है।