कर्नाटक में जिस मुस्लिम युवक की हत्या में पुलिस ने पुनीत केरेहल्ली और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं, उसके लिंक बीजेपी नेताओं से पाए गए हैं। हालांकि बीजेपी का कहना है कि पार्टी इस बारे में ज्यादा नहीं जानती है। पुलिस पुनीत केरेहल्ली और उसके साथियों को इदरीस पाशा की हत्या के आरोप में तलाश रही है। इदरीस का शव पिछले शुक्रवार को मिला था। इंडियन एक्सप्रेस ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है।