क्या वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने के बाद बाद भी आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। जी हां, ऐसा हुआ है कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित एसडीएम मेडिकल कॉलेज में। यहां एक फ्रेशर पार्टी हुई थी, जिसके बाद कॉलेज के स्टूडेंट और स्टाफ़ में से 182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
फ्रेशर पार्टी के बाद 182 लोग संक्रमित, कई लोगों को लग चुकी थीं दोनों डोज़
- कर्नाटक
- |
- 26 Nov, 2021
कर्नाटक के धारवाड़ में स्थित एसडीएम मेडिकल कॉलेज में कई लोग संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित होने वाले लोगों में से अधिकतर को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी थीं।

हैरानी की बात यही है कि इनमें से कई लोगों को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी थीं। यहां संक्रमण बहुत तेज़ी से फैला क्योंकि गुरूवार को यह आंकड़ा 66 था जबकि अगले ही दिन 182 हो गया।
दो हॉस्टल सील
एहतियात के तौर पर कॉलेज में अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को कॉलेज के कैंपस के अंदर ही क्वारंटीन किया गया है और दो हॉस्टल को भी सील कर दिया गया है।