कर्नाटक में बीजेपी प्रत्याशियों के चयन में हुई राजनीति की आग अभी तक धधक रही है। कोई पक्ष चयन प्रक्रिया से खुश नहीं है। आरएसएस की ओर से बीजेपी के अंदर संगठन का काम देखने वाले पावरफुल बीएल संतोष ने टिकटों में अपनी चलाने की कोशिश की तो कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा नाराज हो गए और जब येदियुरप्पा को मनाया गया तो संतोष की न सुने जाने पर संघ ने बीजेपी नेतृत्व से असंतोष जताया। लेकिन इस खेल में बीजेपी को खासा नुकसान उठाना पड़ा। उसके कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गए।
कर्नाटकः बीजेपी प्रत्याशी चयन में किसने गुड़ गोबर किया, मोदी ने कैसे संभाला
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
कर्नाटक चुनाव अपने चरम पर है लेकिन प्रत्याशी चयन को लेकर जो आग भड़की थी, उसकी तपन अभी भी बीजेपी के अंदर महसूस की जा रही है। बीजेपी महासचिव बीएल संतोष और पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बीच मची खींचतान में पीएम मोदी को दखल देना पड़ा। लेकिन तब तक पार्टी को अच्छा खासा नुकसान हो चुका था। कई बड़े नेता बीजेपी छोड़कर जा चुके हैं।
