कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कल रविवार को कोलार में होने वाली जनसभा फिर टल गई है। इससे पहले 5 अप्रैल को जनसभा थी। फिर इसे खिसकाकर 9 अप्रैल किया गया। अब इसे टालने हुए 16 अप्रैल नई तारीख तय की गई है। राहुल की रैली बार-बार टलने से तमाम सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी असली वजह क्या है।