कर्नाटक में कांग्रेस ने कर दिखाया। बीजेपी को शिकस्त दे दी। वह भी बेहद बड़े अंतर से। इसने आसानी से बहुमत का आँकड़ा पार कर लिया। 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों की ज़रूरत होती है, लेकिन कांग्रेस ने 135 का आँकड़ा पार कर लिया। बीजेपी 65 सीटों पर ही सिमट गई। कांग्रेस तटीय कर्नाटक को छोड़कर राज्य के सभी क्षेत्रों में भाजपा से आगे है। इस चुनाव में कांग्रेस को क़रीब 42.88 फ़ीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 36 फ़ीसदी और जेडीएस को 13.30 फ़ीसदी वोट मिले।
कर्नाटक जीत के बाद अब सीएम कौन- सिद्धारमैया या शिवकुमार?
- कर्नाटक
- |
- 13 May, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम से क्या अब पूरे देश की राजनीति बदल जाएगी? आख़िर इस चुनाव के नतीजों में नेता क्या देखते हैं और कांग्रेस के लिए अब आगे क्या चुनौतियाँ हैं?

बताया जा रहा है कि सीटों और वोट प्रतिशत के लिहाज से भी राज्य में इतने बड़े अंतर से क़रीब तीन दशकों में भी किसी ने जीत दर्ज नहीं की थी। और अब इस जीत के साथ ही कांग्रेस में यह सवाल उठने लगा है कि अब यह सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार होंगे? यानी सीएम पद पर कौन आसीन होंगे?