धार्मिक पहचान के नाम पर पिटाई का एक मामला कर्नाटक के बेलगावी में आया है। अंतर-धार्मिक रिश्तेदार युवक-युवतियों को एक समूह ने मोरल पुलिसिंग के नाम पर पाइप और छड़ों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वे दोनों तब बच पाए जब उन दोनों के परिवार वाले पहुँचे। इस मामले में पुलिस में एफ़आईआर दर्ज की गई है और कम से कम नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि दोनों को गलती से 'जोड़ा' समझ लिया गया जबकि वे दोनों अंतर-धार्मिक चचेरे भाई-बहन हैं।