आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट शेयरिंग की बातचीत के दावे किए गए, लेकिन उसके उलट आप की मांग ने कांग्रेस को तमाम विकल्पों और समीकरणों पर सोचने पर मजबूर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक आप ने हरियाणा में 3 सीटें और गुजरात में एक सीट मांगी है। दिल्ली में वो कांग्रेस को सिर्फ 3 सीट देना चाहती है।