मालदीव में संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद अविश्वास प्रस्ताव सहित मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।
We, d Democrats, r dedicated to upholding d stability of the nation's foreign policy n preventing d isolation of any neighboring country.
— 𝐀𝐥𝐢 𝐀𝐳𝐢𝐦 (@aliaazim) January 8, 2024
R u willing to take all necessary steps to remove prez @MMuizzu from power? Is @MDPSecretariat prepared to initiate a vote of no confidence?
When MDP campaigned publically to boycott tourism and requested foreign troops to invade the country where where you? This is hypocrisy and typical double standard. Also it's a shame that current government ministers do not understand simple diplomacy. They should be removed!
— Siyaasath MV (@MVSiyaasath) January 8, 2024
मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां पोस्ट करने के बाद विवाद पैदा हो गया। हालांकि मालदीव सरकार ने उन मंत्रियों की टिप्पणियों को खारिज करते हुए उन्हें उनके पदों और मंत्रालय से निलंबित कर दिया है। लेकिन भारत सरकार चाहती है कि मालदीव के राष्ट्रपति उन्हें हमेशा के लिए पद से हटा दें। सिर्फ निलंबन से काम नहीं बनने वाला है। भारत ने सोमवार को मालदीव के दूत को दिल्ली में तलब भी किया था।
मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की भारत में आलोचना हो रही है। कई मशहूर हस्तियों ने एक्स पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट भी किए गए जिनमें दावा किया गया कि विवाद के मद्देनजर कुछ भारतीय मालदीव की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर रहे हैं। इज माय ट्रिप नामक कंपनी ने मालदीव के लिए सभी उड़ानों में अपने ग्राहकों के टिकट कैंसल करने का दावा किया। अक्षय कुमार और कंगना रणावत जैसे फिल्मी कलाकर खुलकर मालदीव के विरोध में उतरे।
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशी नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर "अपमानजनक टिप्पणियों" से अवगत है और व्यक्तिगत विचार उसकी स्थिति का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
अपनी राय बतायें