अगले महीने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कर्नाटक बीजेपी में भगदड़ मची हुई है। तमाम नेताओं ने विरोध का झंडा उठा रखा है। विरोध कर रहे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री स्तर तक के नेता शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार भी उन नेताओं में से हैं जो विरोध कर रहे हैं। शेट्टार के विरोध की वजह पार्टी द्वारा उनको टिकट न दिया जाना है। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा है कि उनको टिकट नहीं देने का बीजेपी को कम से कम 20 से 25 सीटों का नुकसान हो सकता है।
कर्नाटक: शेट्टार बोले टिकट काटने से हो सकता 25 सीटों का नुकसान
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने देर से ही सही लेकिन काफी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अभी तक 12 सीटों के टिकट फाइनल नहीं हो पाए हैं। पार्टी ने इस बार 52 नए चेहरों को जगह दी है।
