कांग्रेस ने विपक्ष को एकजुट करने की अपनी रणनीति तेज कर दी है। खबर है कि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल को सीबीआई द्वारा संडे को तलब किए जाने की खबर जब शुक्रवार को सामने आई तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केजरीवाल को फोन किया और इस कार्रवाई की निन्दा की। अभी तक कांग्रेस और केजरीवाल दूर-दूर थे। लेकिन यह पहला मौका है जब किसी कांग्रेस अध्यक्ष ने केजरीवाल को फोन कर समर्थन जताया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी आज इस बात की निन्दा की है कि केंद्रीय एजेंसियां अब केजरीवाल को भी परेशान कर रही हैं।