Former BJP CM,
— Congress (@INCIndia) April 17, 2023
Former BJP President,
Former Leader of Opposition,
Six times MLA,
Sh. Jagadish Shettar joins the Congress family today in the presence of CP @kharge ji, Gen. Sec (Org) @kcvenugopalmp ji, PCC President @DKShivakumar ji & Congress in-charge, Karnataka @rssurjewala… pic.twitter.com/gY4wysOgzx
कर्नाटक बीजेपी को आज सोमवार को एक और तगड़ा झटका लगा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आज सोमवार 17 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल हो गए। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद शेट्टार ने रविवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। मैं कांग्रेस की धर्मनिरपेक्ष नीतियों में विश्वास करता हूं। मुझे बीजेपी को साम्प्रदायिक बताने में कोई शर्म नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में पहले ही कहा जा रहा था कि शेट्टार अब कांग्रेस में शामिल होंगे। दो दिन पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से इस्तीफा देने वाले पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी भी कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इस तरह कर्नाटक में बीजेपी को दो बड़े झटके लग चुके हैं।
छह बार के विधायक शेट्टार हुबली-धारवाड़ केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी द्वारा ठुकरा दिया गया था। जब उन्होंने इसपर बगावत की चेतावनी दी थी तो पार्टी की ओर से उनको मनाने की कोशिश की जा रही थी।
जगदीश शेट्टार ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी द्वारा उन्हें दूसरों को मौक़ा देने के लिए कहने और उन्हें टिकट नहीं दिए जाने का संकेत मिलने के बाद वह नाराज हैं। हालाँकि, शेट्टार ने पार्टी से उस फ़ैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और यह भी कहा था कि वह किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत निराश हूं। मैंने पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है और मैं इसे और तेज करूंगा। चुनाव से दूर रहने का कोई सवाल ही नहीं है।' उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता है तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो वह निर्दलीय लड़ेंगे।
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी देने के एक दिन बाद उन्हें शांत कराने की कोशिश की थी। येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्हें टिकट मिलने की पूरी संभावना है। येदियुरप्पा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था, '99 फीसदी जगदीश शेट्टार को चुनाव का टिकट दिया जाएगा।' बसवराज बोम्मई के अलावा केंद्रीय मंत्रियों प्रह्लाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की थी।
“
जगदीश शेट्टार का इस्तीफ़ा बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वह उत्तर कर्नाटक में एक प्रमुख नेता थे।
इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भी टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। जगदीश शेट्टार ने कहा है कि उनको टिकट नहीं देने का बीजेपी को कम से कम 20 से 25 सीटों का नुकसान हो सकता है। पिछले दिनों शेट्टार के समर्थन में हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कुछ पार्षदों ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश भी की थी। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनका कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र का टिकट काट दिया था और इसके बाद उन्होंने बीजेपी से बगावत कर दी थी। बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। कर्नाटक में चुनाव के लिए टिकट बँटवारे के बाद से बीजेपी में 'भगदड़' मची है।
सावदी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद कर्नाटक में बीजेपी के सबसे वरिष्ठ लिंगायत नेताओं में से एक थे। सावदी 2018 के चुनाव में अथानी निर्वाचन क्षेत्र में हार गए थे। तीन बार के विधायक ने बुधवार को घोषणा की थी कि उन्होंने एक मजबूत निर्णय लिया है और इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
अपनी राय बतायें