द केरल स्टोरी विवाद और मोदी
पहले यह जानिए कि द केरल स्टोरी विवाद क्या है और मोदी ने इसे अपने भाषण में क्यों शामिल किया। द केरल स्टोरी केरल में कुछ मुस्लिम महिलाओं के आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वाइन करने के ऊपर है। फिल्म बनाने वालों ने फिल्म में दावा किया कि केरल की 32,000 मुस्लिम महिलाओं ने आईएसआईएस ज्वाइन किया था। उनके इस तथ्य को अदालत में चुनौती मिली। अदालत में फिल्म बनाने वालों ने स्वीकार किया कि 32,000 नहीं, बल्कि ऐसे 3 मामले पुलिस में आए थे। केरल हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को आदेश दिया कि फिल्म के प्रचार में 3200 वाली संख्या को हटाते हुए इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया में जहां भी फिल्म का प्रचार अभियान चले, वहां 32,000 की संख्या हटाई जाए।ध्रुवीकरण का मौका
किसी भी मुद्दे में हिन्दू-मुसलमान की बात आने पर बीजेपी उसके जरिए मतदाताओं के बीच ध्रुवीकरण कराने से पीछे नहीं हटती। कर्नाटक चुनाव में यही हो रहा है। कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल का जिक्र आने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने खतरे में बता दिया था। एक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस आई तो दंगे हो जाएंगे। चुनाव आयोग ऐसे आपत्तिजनक बयानों पर चुप्पी साधे हुए है।आज क्या कहा मोदी ने
बेल्लारी में चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में हिंदी फिल्म 'द केरल स्टोरी' का जिक्र किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस फिल्म का विरोध करने की कोशिश कर रही है। मोदी ने कहा, "फिल्म 'द केरल स्टोरी' समाज में आतंकवाद को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है। कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है। यह पार्टी सिर्फ चीजों पर प्रतिबंध लगाना और विकास को पूरी तरह से नजरअंदाज करना जानती है। पार्टी को मेरे 'जय बजरंग बली' बोलने से भी दिक्कत है।" एएनआई का यह वीडियो देखिए-#WATCH | 'The Kerala Story' film is based on a terror conspiracy. It shows the ugly truth of terrorism and exposes terrorists' design. Congress is opposing the film made on terrorism and standing with terror tendencies. Congress has shielded terrorism for the vote bank: PM… pic.twitter.com/qlUQlc3qQf
— ANI (@ANI) May 5, 2023
बड़े रोड शो की तैयारी
पूरे कर्नाटक में अब बीजेपी को सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी के प्रचार से ही जीतने की उम्मीद है। पीएम मोदी कल शनिवार से 30 किलोमीटर से अधिक रोड शो के साथ दो दिनों के अंतराल में अकेले बेंगलुरु में 17 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, क्योंकि 10 मई को राज्य में मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे।
अपनी राय बतायें