कर्नाटक चुनाव 2023 में मतदान की तारीख धीरे-धीरे नजदीक आ रही है और उसी के साथ चुनावी माहौल उत्तेजक होता जा रहा है। पीएम मोदी और बीजेपी दोनों का प्रचार बेहद आक्रामक हो गया है। बजरंग बली के नाम पर वोट मांगने के बाद पीएम मोदी ने आज द केरल स्टोरी का तड़का लगा दिया। द केरल स्टोरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से उसे मुसलमानों से जोड़ा और कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को संरक्षण देती है। हालांकि पीएम मोदी को शायद यह पता नहीं है कि द केरल स्टोरी कितनी विवादित हो गई है।