loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

पीएम मोदी का रोड शो

कर्नाटकः तरकश का आखिरी तीर, मोदी ने वोटरों को पत्र क्यों लिखा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी और पीएम मोदी ने ऐसा कोई टोटका नहीं जो न आजमाया हो। उन्होंने अपने तरकश के आखिरी तीर को आज मंगलवार को ओपन लेटर यानी खुला खत लिखकर इस्तेमाल किया। यह तो चुनाव आयोग शायद ही तय करेगा कि ऐसा पत्र लिखना आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं। लेकिन मोदी के पत्र पर चंद परिस्थितिजनक सवाल तो बनते हैं। उससे पहले यह बताना जरूरी है कि मोदी ने अपने इस पत्र में अपने मशहूर जुमले का इस्तेमाल किया है - "कर्नाटक के हर नागरिक का सपना मेरा सपना है।"
नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने। उस समय भाजपा की 6 राज्यों में सरकार थी, इस भाजपा की 16 राज्यों में सरकार है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश है, जहां बीजेपी दोबारा (2017-2022) जीती। यानी 10 चुनाव बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में जीते हैं। 2014 के बाद जितने भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए, उन सभी में नरेंद्र मोदी ही स्टार प्रचारक थे। लेकिन याद नहीं आता कि किसी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने कर्नाटक के वोटरों को लिखे गए पत्र की तरह ओपन लेटर लिखा है। यहां तक कि दिसंबर 2022 में जब बीजेपी हिमाचल प्रदेश हार रही थी और पीएम मोदी की रैलियां नाकाम हो रही थीं, तब भी मोदी ने हिमाचल के वोटरों को कोई पत्र नहीं लिखा था। 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में जब सीटें कम हुईं और उसके बाद 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव आ गया और सीटें कम आने का अनुमान पहले से था तो भी पीएम मोदी ने यूपी के मतदाताओं को ऐसा कोई ओपन लेटर नहीं लिखा।
ताजा ख़बरें
कर्नाटक के मतदाताओं का पीएम मोदी का ओपन लेटर किसी और तरफ भी इशारा कर रहा है। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार 40 फीसदी कमीशन के लिए बदनाम हो गई। बीजेपी ने जब मोदी के नाम पर ही कर्नाटक चुनाव लड़ने का फैसला किया तो मोदी का पहला वार ही बीजेपी को उल्टा पड़ा। मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान एक रैली में कहा था कि कांग्रेस में 85 फीसदी करप्शन है। उन्होंने 40 फीसदी का जवाब इसी अंदाज में दिया था। कर्नाटक में कांग्रेस ने यह संदेश देना शुरू कर दिया कि 40 फीसदी करप्शन को सही साबित करने के लिए विपक्षी दल पर 85 फीसदी करप्शन का आरोप लगाया जा रहा है। उस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल किए थे कि क्या 85 फीसदी कांग्रेस करप्शन के लिए बीजेपी सरकार के 40 फीसदी करप्शन को मंजूरी दे दी जाए।

पत्र लिखने की खास वजहः 2023 में पूरा साल चुनाव वर्ष है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और एमपी के चुनाव इसी साल हैं। फिर 2024 का आम चुनाव आ जाएगा। कर्नाटक के अलावा अगर बीजेपी ये तीनों राज्य नहीं जीत पाई और अगर कहीं इन सारे राज्यों में कांग्रेस आई तो बीजेपी के 2024 के आम चुनाव की संभावनाओं पर असर पड़ेगा। बीजेपी पीएम मोदी के दम पर ही चुनाव में खड़ी हो सकती है, यह उसने अच्छी तरह देख लिया है। इसलिए पीएम मोदी बीजेपी की हर मर्ज की दवा बन गए हैं। बीजेपी की शक्ति मोदी में आ गई है। मोदी ही बीजेपी हैं और बीजेपी का मतलब अब मोदी ही है।


कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की गलती से बीजेपी बजरंगबली को लाई। इसके जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश की गई। गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस के आने पर दंगे का डर तक दिखाया। यह सब क्या बताता है। आज पीएम मोदी के ओपन लेटर ने भी स्थिति साफ कर दी है कि वहां कौन सा राजनीतिक दल कितने पानी में है।
मोदी ने पत्र में क्या कहा पीएम मोदी ने पत्र में लिखा है- आपने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह दिया है। यह मेरे लिए एक दैवीय आशीर्वाद जैसा लगता है। आजादी के अमृत काल में, हम भारतीयों ने अपने प्यारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। कर्नाटक अपनी दृष्टि को साकार करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने का इच्छुक है।

मोदी ने लिखा है- भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारा अगला उद्देश्य शीर्ष तीन तक पहुंचना है। यह तभी संभव है जब कर्नाटक तेजी से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो।
बता दें कि अभी शनिवार को, पीएम मोदी ने राज्य में भाजपा के आक्रामक प्रचार अभियान के तहत बेंगलुरु में 26 किलोमीटर का रोड शो किया। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस और कुमारस्वामी की जेडीएस ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दे दी है।
बहरहाल, अपने पत्र में, पीएम ने कर्नाटक और इसके लोगों के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। पीएम ने लिखा-कोविड-19 महामारी के दौरान, कर्नाटक को भाजपा सरकार के तहत विदेशी निवेश के रूप में सालाना 90,000 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए। पिछली सरकार के तहत यह लगभग 30,000 करोड़ रुपये था। हम निवेश, उद्योग, शिक्षा, रोजगार में नंबर 1 बनाना चाहते हैं।
कर्नाटक से और खबरें
ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे, परिवहन और नौकरियों के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए, पीएम ने लिखा, भाजपा सरकार कर्नाटक में अगली पीढ़ी के शहरी बुनियादी ढांचे को बनाने, परिवहन को आधुनिक बनाने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काम करना जारी रखेगी ताकि महिलाओं और युवाओं के लिए अवसर पैदा हों।

बता दें कि कर्नाटक में 5.2 करोड़ मतदाताओं में से 9.17 लाख पहली बार कल 10 मई को वोट डालेंगे। भाजपा ने 224, कांग्रेस ने 223 और जेडीएस ने 207 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा के लिए मतगणना 13 मई को होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

कर्नाटक से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें