कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी और पीएम मोदी ने ऐसा कोई टोटका नहीं जो न आजमाया हो। उन्होंने अपने तरकश के आखिरी तीर को आज मंगलवार को ओपन लेटर यानी खुला खत लिखकर इस्तेमाल किया। यह तो चुनाव आयोग शायद ही तय करेगा कि ऐसा पत्र लिखना आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं। लेकिन मोदी के पत्र पर चंद परिस्थितिजनक सवाल तो बनते हैं। उससे पहले यह बताना जरूरी है कि मोदी ने अपने इस पत्र में अपने मशहूर जुमले का इस्तेमाल किया है - "कर्नाटक के हर नागरिक का सपना मेरा सपना है।"
कर्नाटकः तरकश का आखिरी तीर, मोदी ने वोटरों को पत्र क्यों लिखा
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने कर्नाटक के मतदाताओं को ओपन लेटर लिखा है। हर विधानसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव अभियान संभालने वाले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी 2014 के बाद 10 विधानसभा चुनाव जीत चुकी है, जिसमें यूपी जैसे राज्य की दोबारा महत्वपूर्ण जीत भी शामिल है। लेकिन मोदी को सिर्फ कर्नाटक चुनाव में मतदान से ठीक पहले पत्र लिखना क्यों याद आया। हिमाचल हारने से पहले ही बीजेपी को पराजय का अंदाजा हो गया था लेकिन उस समय पीएम मोदी का कोई पत्र नहीं आया था। जानिए क्या है वजहः
