कांग्रेस नेता  सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला करते हुए आज मंगलवार को कहा कि लगता है अशोक गहलोत की नेता वसुंधरा राजे हैं, सोनिया गांधी नहीं। हाल ही में अशोक गहलोत ने कहा था कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार को बचाने में उस समय मदद की थी जब सचिन पायलट ने कुछ विधायकों के साथ 2020 में विद्रोह किया था। पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मुख्यमंत्री का भाषण सुनने के बाद, मुझे लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे हैं।" सचिन पायलट की ऐसी प्रतिक्रिया का इंतजार राजनीतिक हल्कों में पहले से ही था। उनके और अशोक गहलोत के बीच बयानबाजी शुरू होने से कांग्रेस को ही ज्यादा नुकसान होगा। राज्य में इसी साल चुनाव है।