कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,615 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोट डालने के लिए 58,545 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 42,48,028 नए मतदाताओं को चुनाव में वोट देने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य में करीब 5.3 करोड़ मतदाता हैं। बता दे कि आज ही जालंधर (पंजाब) की लोकसभा सीट के अलावा यूपी की स्वार और छनबे विधानसभा सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। इनकी भी गिनती 13 मई को होगी।