गोवा से कम से कम 40,000 कन्नड़ मतदाता आज हो रहे मतदान के लिए कर्नाटक रवाना हो गए हैं, और उनमें से आधे पहले ही वहां पहुंच चुके हैं। बाकी वोटर जो भी वाहन मिल सकता था लेकर कर्नाटक जाते दिखे। मंगलवार देर रात वास्को से हुबली जाने वाली ट्रेन में भी लोगों की भारी भीड़ थी। दैनिक गोमन्तक ने इस संबंध में विशेष रिपोर्ट प्रकाशित की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी ने गोवा से वोटरों को ले जाने के लिए लग्जरी बसें लगाई थीं।