कर्नाटक में जैन भिक्षु आचार्य श्री कामकुमार नंदी की हत्या पर विवाद बढ़ रहा है। बेलगावी जिले में कथित तौर पर हत्या के बाद उनका शव 5 जुलाई को मिला था। भाजपा इस मामले को जोरशोर से उठा रही है और उसका आरोप है कि इस मामले में मुलजिमों को बचाया जा रहा है। कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे ने आज सोमवार 10 जुलाई को कहा कि भाजपा इसे "सांप्रदायिक आधार पर उठाना" चाहती है।