भले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम दिन भर प्रमुखता से चलता रहा, लेकिन इसकी घोषणा बुधवार को भी नहीं की जा सकी है। और इस तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस आज चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए लिया जा रहा है और यही वजह है कि दोनों नेता दिल्ली में हैं। वे पार्टी आलाकमान के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।