भले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम दिन भर प्रमुखता से चलता रहा, लेकिन इसकी घोषणा बुधवार को भी नहीं की जा सकी है। और इस तरह कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस आज चौथे दिन भी जारी रहा। कांग्रेस कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए लिया जा रहा है और यही वजह है कि दोनों नेता दिल्ली में हैं। वे पार्टी आलाकमान के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।
कर्नाटक के सीएम की घोषणा कब? जानें सस्पेंस कितना दूर हुआ
- कर्नाटक
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 May, 2023
कर्नाटक के सीएम को लेकर अभी गतिरोध बना हुआ है। आज 10 जनपथ पर इस संबंध में कांग्रेस के कई नेताओं की बैठकें हुईं। जानिए, दिन भर चली बैठकों का क्या नतीजा निकला।

कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नाम अभी फाइनल नहीं है और आज या कल में फैसला होगा। समझा जाता है कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक बैठक में डीके शिवकुमार को दो प्रस्ताव दिए। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही और शिवकुमार ने दोनों विकल्पों को ठुकरा दिया है।
कर्नाटक में मिली प्रचंड जीत के बाद जननायक @RahulGandhi जी से @DKShivakumar जी और @siddaramaiah जी ने मुलाकात की। pic.twitter.com/rMmMAduxfe
— Congress (@INCIndia) May 17, 2023