कर्नाटक सरकार हिजाब पर फ़ैसला सुनाने वाले मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी सहित कर्नाटक उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों को वाई-श्रेणी की सुरक्षा देगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को इसकी घोषणा की। कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के न्यायाधीशों ने हाल ही में राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। इसके बाद फ़ैसला देने वाले जजों को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।