कर्नाटक सरकार हिजाब पर फ़ैसला सुनाने वाले मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी सहित कर्नाटक उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों को वाई-श्रेणी की सुरक्षा देगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को इसकी घोषणा की। कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के न्यायाधीशों ने हाल ही में राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखा था। इसके बाद फ़ैसला देने वाले जजों को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
हिजाब पर फ़ैसला देने वाले जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा: कर्नाटक सीएम
- कर्नाटक
- |
- 20 Mar, 2022
हिजाब पर फ़ैसला देने वाले कर्नाटक हाई कोर्ट के जजों को धमकी मिलने के बाद जानिए राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने क्या कहा है।

धमकी देने के आरोप में कोवई रहमथुल्ला को तिरुनेलवेली से गिरफ्तार किया गया, जबकि एस. जमाल मोहम्मद उस्मानी को तंजौर से हिरासत में लिया गया। रिपोर्टों में कहा गया है कि दोनों की गिरफ्तारी शनिवार रात को हुई। आरोपी कोवई रहमथुल्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कथित तौर पर कर्नाटक के न्यायाधीशों के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काते हुए दिखता है।