कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार, बसवराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली दिल्ली पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर ये नेता आज यानी गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात करेंगे। पहले यह माना जा रहा था कि बीजेपी येदियुरप्पा की अगुवाई में सरकार बनाने की दावेदारी जल्द ही पेश कर देगी। लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी आलाकमान इस मामले में बिलकुल भी जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता।
कर्नाटक: सरकार गठन की कोशिशों में जुटी बीजेपी
- कर्नाटक
- |
- 25 Jul, 2019
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में जुट गई है।
