कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार के गिरने की आशंकाओं के बीच राज्य में बीजेपी नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी आलाक़मान येदियुरप्पा के स्थान पर किसी नये नेता की तलाश में जुट गया है। बीजेपी के मुख्य रणनीतिकारों को लगता है कि अब येदियुरप्पा में पहले जैसा करिश्मा और जन-आकर्षण नहीं रहा है। सूत्र बताते हैं कि दक्षिण से बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को या तो मार्गदर्शक मंडल में भेजा जा सकता है या फिर उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह इस वजह से भी येदियुरप्पा को हटाना चाहते हैं क्योंकि उनके ख़िलाफ़ कर्नाटक के कई बीजेपी नेता ही शिकायतें करने लगे हैं। कर्नाटक की राजनीति पर गहरी पकड़ रखने वाले कुछ जानकारों के मुताबिक़ येदियुरप्पा की सम्मानजनक विदाई की तैयारी शुरू हो गयी है। उनकी जगह नये नेता की तलाश भी शुरू हो गई है।