भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया गया। उनको गिरफ्तारी पूर्व मिली जमानत को हाई कोर्ट ने हाल ही में रद्द कर दिया था। अपने बेटे को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद मदल विरुपक्षप्पा को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। फिर कुछ दिन तक वह कथित तौर पर लापता हो गए थे।