भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को आख़िरकार गिरफ्तार कर लिया गया। उनको गिरफ्तारी पूर्व मिली जमानत को हाई कोर्ट ने हाल ही में रद्द कर दिया था। अपने बेटे को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद मदल विरुपक्षप्पा को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। फिर कुछ दिन तक वह कथित तौर पर लापता हो गए थे।
कर्नाटक: भ्रष्टाचार के आरोपी बीजेपी विधायक आख़िरकार गिरफ्तार
- कर्नाटक
- |
- 27 Mar, 2023
कर्नाटक में भ्रष्टाचार के जिस आरोपी बीजेपी विधायक को गिरफ्तारी से पूर्व ज़मानत मिलने पर हीरो जैसा स्वागत किया गया था, उनको आज गिरफ़्तार कर लिया गया। चुनाव से पहले बीजेपी के लिए कितना बड़ा झटका है?

उनको उच्च न्यायालय से भ्रष्टाचार के उस मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत मिली थी तो चार दिन से 'लापता' कर्नाटक बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा सामने आए थे और तब उनका जोरदार स्वागत किया गया था। तब सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा गया था कि बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकजुट हुए, पटाखे फोड़े, नारे लगाए और उनकी कार पर फूलों की बारिश की थी।