कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की ख़बरों को लेकर किसी तरह का प्रदर्शन न करें। बुधवार को किए गए इस ट्वीट में येदियुरप्पा ने ख़ुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया है।
येदियुरप्पा बोले- मैं समर्पित कार्यकर्ता; समर्थकों से प्रदर्शन न करने की अपील
- कर्नाटक
- |
- 24 Jul, 2021
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की ख़बरों को लेकर किसी तरह का प्रदर्शन न करें।

बता दें कि येदियुरप्पा को हटाए जाने की चर्चाओं के बीच ही कांग्रेस के नेताओं सहित लिंगायत समुदाय के संतों ने भी बीजेपी को चेताया है और कहा है कि अगर मुख्यमंत्री को उनके पद से हटाया जाता है तो बीजेपी को इसके नतीजे भुगतने होंगे। मंगलवार को लिंगायत संतों का एक प्रतिनिधिमंडल येदियुरप्पा से मिला था।
लिंगायत समुदाय ने चेताया
लिंगायत समुदाय के संतों ने यह भी कहा है कि येदियुरप्पा के कारण ही बीजेपी दक्षिण भारत में चुनाव जीत सकी और कर्नाटक में सरकार बना सकी। येदियुरप्पा से मिलने वाले संतों में बालेहोन्नूर की रम्भापुरी पीठ के श्री वीर सोमेश्वर शिवाचार्य स्वामी और श्रीसैला जगद्गुरु चन्ना सिद्धराम पंडिताराध्या भी शामिल रहे।