केंद्र सरकार ने भले ही उड़ानें शुरू कर दी हैं, पर कुछ राज्यों ने कोरोना संक्रमण फैलने के डर से दूसरे कुछ राज्यों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। कर्नाटक ने गुरुवार से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से उड़ानों पर रोक लगा दी है।
इसके साथ ही कर्नाटक ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात से सड़क मार्ग से भी किसी के जाने पर प्रतिबंध का एलान कर दिया है। लेकिन कर्नाटक से इन राज्यों को उड़ानें जा सकती हैं।