क्या कर्नाटक में इस बार त्रिशंकु विधानसभा होगी? क्या जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में होगा? कम से कम कुछ एग्ज़िट पोल में तो यही आसार बताए जा रहे हैं। हालाँकि, इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार कांग्रेस को सबसे ज़्यादा 122-140 सीटें और बीजेपी को 62-80 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन अन्य एग्ज़िट पोल में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है। एबीपी-सीवोटर के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 83-95, कांग्रेस को 100-112, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं। इसमें सबसे ज़्यादा वोट शेयर 41 फ़ीसदी कांग्रेस को मिलने के आसार बताए गए हैं। बीजेपी को 38%, जेडीएस को 15% और अन्य को 6% वोट मिलने की संभावना बताई गई है।