कर्नाटक से बाहर के लोग नहीं जानते कि डी. केम्पन्ना कौन हैं। बुजुर्ग डी. केम्पन्ना कर्नाटक कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। एसोसिएशन और उसके अध्यक्ष केम्पन्ना ने पिछले दिनों कर्नाटक सरकार पर 40 फीसदी कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया था और राज्यभर में 40 फीसदी कमीशन सरकार मशहूर हो गया था। लेकिन अब मानहानि के आरोप में एसोसिएशन के अध्यक्ष केम्पन्ना और अन्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।