बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों के बाद अब कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरु सहित कम से कम 7 शहरों में रात के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक लागू होगा। यह आदेश कल यानी शनिवार से 20 अप्रैल तक लागू रहेगा। महाराष्ट्र सरकार ने यह घोषणा गुरुवार को प्रधानमंत्री की बैठक ख़त्म होने के कुछ देर बाद ही की जिसमें उन्होंने राज्यों से कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सख़्त क़दम उठाएँ। लगातार इस बात पर ज़ोर दिया जाता रहा है कि कंटेनमेंट ज़ोन यानी जहाँ कोरोना ज़्यादा फैल रहा है वहीं पर सख़्त क़दम उठाए जाएँ।