कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 34 हज़ार नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 14 दिनों का कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया है। यह मंगलवार रात से लागू होगा। यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब पूरे देश में 23 घंटे में साढ़े तीन लाख नए मामले सामने आए।
कर्नाटक में मंगलवार से 14 दिनों का कर्फ़्यू
- कर्नाटक
- |
- 26 Apr, 2021
कर्नाटक में एक दिन में कोरोना के 34 हज़ार नए मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने 14 दिनों का कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया है। यह मंगलवार रात से लागू होगा। यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब पूरे देश में 23 घंटे में साढ़े तीन लाख नए मामले सामने आए।

राज्य में 14 दिनों के कर्फ़्यू लगाने के फ़ैसले का एलान करते हुए मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्य में कोविड कर्फ्यू कल रात 9 बजे से अगले 14 दिनों के लिए लागू रहेगा।'
उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक सिर्फ ज़रूरी सेवाओं की अनुमति होगी और इसके बाद जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी बंद हो जाएंगी। कर्फ्यू के दौरान सार्वजनिक परिवहन के साध नहीं चलेंगे। इस दौरान सिर्फ निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को काम करने की इजाज़त होगी।