झारखंड के बोकारो से मध्य प्रदेश के सागर ज़िला अस्पताल के लिए आ रहे ऑक्सीजन टैंकर को उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में रोक लिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद ही उस टैंकर को छोड़ा गया। इसी तरह एमपी के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ज़बरन रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।