झारखंड के बोकारो से मध्य प्रदेश के सागर ज़िला अस्पताल के लिए आ रहे ऑक्सीजन टैंकर को उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में रोक लिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद ही उस टैंकर को छोड़ा गया। इसी तरह एमपी के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ज़बरन रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया।
यूपी में ऑक्सीजन को लेकर डाका, एमपी जा रहा टैंकर रोका
- उत्तर प्रदेश
- |
- |
- 26 Apr, 2021

झारखंड के बोकारो से मध्य प्रदेश के सागर ज़िला अस्पताल के लिए आ रहे ऑक्सीजन टैंकर को उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में रोक लिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद ही उस टैंकर को छोड़ा गया।
राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर दुर्ग से ऑक्सीजन टैंकर भेजने की व्यवस्था की।
कांग्रेस महासचिव का नाम आते ही यूपी की योगी सरकार के एक ताक़तवर अधिकारी ने मेदांता अस्पताल के निदेशक को आड़े हाथों लेते हुए तलब कर लिया। आखिरकार ऑक्सीजन मरीजों तक नहीं पहुँचने दिया। योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी ऑक्सीजन को लेकर जनता की दिक्क़तें घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं।