वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मसजिद विवाद के बीच ही कर्नाटक के बेंगलुरु में टीपू सुल्तान महल का मुद्दा अब एक हिंदू संगठन ने उठाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदू जनजागृति समिति ने आरोप लगाया है कि टीपू सुल्तान महल मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।
हिंदू संगठन ने क्यों की टीपू सुल्तान महल वाली जगह के सर्वे की मांग?
- कर्नाटक
- |
- 26 May, 2022
उत्तर भारत के बीजेपी शासित प्रदेशों में शुरू हुआ ज्ञानवापी व मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद के बीच अब क्या कर्नाटक में भी ऐसा ही विवाद खड़ा होगा? जानिए, टीपू सुल्तान महल को लेकर क्या दावा किया गया।

ज्ञानवापी मसजिद और कुतुब मीनार मसजिद विवादों को लेकर उठे विवाद के बीच हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने गुरुवार को जमीन का सर्वे कराने की मांग की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने बेंगलुरु के टीपू सुल्तान पैलेस के बारे में बात की है। पहले यह जमीन कोटे वेंकटरमण स्वामी मंदिर की थी। टीपू सुल्तान के शासन के दौरान, इस पर अतिक्रमण किया गया था।'