एचडी कुमारस्वामी के जनता दल सेक्युलर ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों से उसे संकेत मिले हैं और संपर्क करने की कोशिश की गई है। जेडीएस के नेता ने कहा है कि इस मामले में फ़ैसला ले लिया गया है कि किसको समर्थन करना है। हालाँकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं बताया कि किस पार्टी को समर्थन दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि समय आने पर यह साफ़ किया जाएगा।
कर्नाटक: कुमारस्वामी किसका समर्थन करेंगे, जानें जेडीएस ने क्या कहा
- कर्नाटक
- |
- 12 May, 2023
कर्नाटक में कई एग्ज़िट पोल में भले ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलते दिखाया गया है, लेकिन अधिकतर में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बताए गए हैं। ऐसी स्थिति में जेडीएस किसके साथ जाएगा?

जनता दल सेक्युलर यानी जेडीएस का यह समर्थन इसलिए काफ़ी अहम है क्योंकि अधिकांश एग्ज़िट पोल ने कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है। एबीपी-सीवोटर के एग्ज़िट पोल में कहा गया है कि बीजेपी को 83-95, कांग्रेस को 100-112, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिल सकती हैं। इसमें सबसे ज़्यादा वोट शेयर 41 फ़ीसदी कांग्रेस को मिलने के आसार बताए गए हैं। बीजेपी को 38%, जेडीएस को 15% और अन्य को 6% वोट मिलने की संभावना बताई गई है।