कर्नाटक में हुबली के ईदगाह मैदान पर गणेश चतुर्थी का उत्सव होगा। हाई कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है। आधी रात तक चली सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने कहा कि बेंगलुरु ईदगाह भूमि के मामले में स्वामित्व को लेकर विवाद है लेकिन हुबली के मामले में ऐसा नहीं है। जस्टिस अशोक एस. किनागी की बेंच ने कहा कि इसलिए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश लागू नहीं हो सकता।