ईडी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण यानी एमयूडीए भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनपर आरोप लगाया गया है। हाल ही में राज्य लोकायुक्त की एफआईआर का संज्ञान लेते हुए ईडी ने प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट यानी ईसीआईआर दायर की है। यह पुलिस एफआईआर के बराबर है।