सोशल मीडिया पर चर्चित कर्नाटक की आईपीएस अफ़सर डी. रूपा का गुरूवार को राज्य सरकार ने तबादला कर दिया। डी. रूपा के अलावा आईपीएस अफ़सर हेमंत निंबालकर का भी तबादला किया गया है।
एक्शन में कर्नाटक सरकार, IPS डी. रूपा और निंबालकर का तबादला
- कर्नाटक
- |
- 1 Jan, 2021
सोशल मीडिया पर चर्चित कर्नाटक की आईपीएस अफ़सर डी. रूपा का गुरूवार को राज्य सरकार ने तबादला कर दिया।

कुछ वक़्त पहले रूपा और निंबालकर के बीच खासी जुबानी जंग हुई थी। यह जंग निर्भया योजना के तहत बेंगलुरू सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए जारी 619 करोड़ के तहत दिए जाने वाले टेंडर की प्रक्रिया को लेकर हुई थी। निंबालकर निर्भया टेंडर आमंत्रण और टेंडर स्क्रूटिनी कमेटी के चेयरमैन हैं।