पाकिस्तान में हिंदू संत की समाधि और मंदिर पर हुए हमले के मामले का वहां की सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस गुलज़ार अहमद ने स्वत: संज्ञान लिया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में सैकड़ों की भीड़ हिंदू संत की समाधि और मंदिर पर आगजनी करती दिखी थी। यह घटना उत्तर-पश्चिमी ख़ैबर पख्तूनख़्वा के करक जिले में हुई थी।
ढहाए गए हिंदू मंदिर को फिर से बनवाएगी पाकिस्तान की सरकार
- दुनिया
- |
- |
- 1 Jan, 2021
पाकिस्तान में हिंदू संत की समाधि पर हुए हमले के मामले का वहां की सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस गुलज़ार अहमद ने स्वत: संज्ञान लिया है।

चीफ़ जस्टिस गुलज़ार अहमद ने घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए सुनवाई की तारीख़ 5 जनवरी तय की है। चीफ़ जस्टिस ने पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन, पुलिस प्रमुख और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे इस मामले को लेकर 4 जनवरी को उनके सामने रिपोर्ट पेश करें। इस मामले को पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक रमेश कुमार ने उठाया था।