देश भर में ओमिक्रॉन के बढ़ते ख़तरे के बीच कर्नाटक और तेलंगाना से परेशान करने वाली ख़बर आई है। दोनों ही जगहों पर बीते तीन दिनों में कुल मिलाकर 100 से ज़्यादा छात्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उधर, ओमिक्रॉन का संक्रमण भी अपने पांव पसार रहा है और अब यह राजस्थान तक पहुंच गया है।
ख़तरा: तेलंगाना, कर्नाटक में 100 से ज़्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव
- कर्नाटक
- |
- 6 Dec, 2021
कर्नाटक और तेलंगाना में बीते तीन दिनों में कुल मिलाकर 100 से ज़्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण के बीच यह चिंताजनक ख़बर है।

तेलंगाना के करीमनगर में आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के 43 छात्र कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। अधिकारियों ने इस कॉलेज को बंद कर दिया है। पिछले हफ़्ते कॉलेज में एक कार्यक्रम हुआ था और उसके बाद ही इन छात्रों के कोरोना पॉजीटिव होने का सिलसिला शुरू हुआ।
स्वास्थ्य महकमे ने कैंपस के सभी 1 हज़ार छात्रों का कोरोना टेस्ट कराने का फ़ैसला किया है।