ठेकेदार संतोष पाटिल के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह एफआईआर आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ईश्वरप्पा को समन किया है।
ठेकेदार का शव मंगलवार को मिला था। उसने एक सुसाइड नोट में ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और बीएस येदियुरप्पा और तमाम लोगों से उसकी पत्नी और बच्चों की मदद करने की गुहार लगाई थी।
ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में ईश्वरप्पा पर एफआईआर दर्ज
- कर्नाटक
- |
- 13 Apr, 2022
ठेकेदार का शव मंगलवार को मिला था। उसने एक सुसाइड नोट में ईश्वरप्पा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था और

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुलिस से कहा था कि वह इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष जांच करे।