कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में तेजी आती जा रही है। वोटिंग से चंद रोज पहले माहौल गर्माता जा रहा है, जमकर बयानबाजी हो रही है। चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों और नेताओं में होड़ मची हुई है कि कौन कितना नीचे तक गिर सकता है।
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने पीएम को कहा नालायक बेटा, बीजेपी हमलावर
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
प्रियांक खड़गे ने कहा अपनी पिछली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह कोली समुदाय और कबालीगा और कुरुबा समुदाय का बेटा हैं। आज वह खुद को बंजारा समाज का बेटा बताते हैं।”
